HNN/ शिमला
शिमला जिले के शोघी के समीप पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एचआरटीसी बस में बैठे दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने शोघी के समीप गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान सोलन की तरफ से आ रही एचआरटीसी बस (एचपी 64ए-3853) को जांच के लिए रुकवाया तो उसमें सवार दो युवक गगन निवासी खूनी ननखड़ी व निखिल निवासी लोहाली ननखड़ी घबरा गए। लिहाजा संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 7.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोनिका भुुुटुगंरू ने बताया कि एचआरटीसी बस में सवार दो युवकों से नशे की खेप बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।