चुनाव ड्यूटी के दौरान निगम ने भेजी थी 2990 बसें
HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को हुए मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने एचआरटीसी की 2290 बसें बुक करवाई थी। अब जब निगम ने बिल संबंधित रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारियों को भेजी तो वह अचंभित रह गए। उन्होंने देखा कि निगम मुख्यालय की ओर से करीब 7.8 करोड़ का बिल बनाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब है कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक छोड़ने और वापस ले जाने के लिए निगम की बसें बुक करवाई गई थी। इनमे एचआरटीसी शिमला मंडल की 781, धर्मशाला मंडल की 581, मंडी मंडल की 671 और हमीरपुर मंडल की सर्वाधिक 957 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए संचालित की गई थीं। 10 नवंबर को बसें पोलिंग पार्टियाें को लेकर रवाना की गई थीं अधिकतर बसें 11 नवंबर को वापिस मुख्यालय लौटीं।
12 नवंबर को मतदान हुआ, इसलिए पोलिंग पार्टियाें को वापिस लाने के लिए दोबारा बसें भेजी गईं, जो उसी दिन लौट आईं। 10 से 12 नवंबर तक तीन दिन बसें चुनाव ड्यूटी पर रहीं, जिसके चलते बस यात्रियों को उस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group