नशे में धुत्त था कंडक्टर भी, मेडिकल में हुई थी पुष्टि, अब नाहन मुख्यालय से किया गया अटैच
हिमाचल नाऊ न्यूज नाहन
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एचआरटीसी कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि कंडक्टर नशे में धुत्त था और उसकी लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मामला नाहन डिपो से जुड़ा है, जहां कंडक्टर दौलत राम को सस्पेंड किया गया है। आरोप है कि कंडक्टर ने बस में एक व्यक्ति को मरा हुआ छोड़ दिया था, जिसे बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।
पुलिस ने कंडक्टर का मेडिकल कराया, जिसमें शराब की पुष्टि हुई थी। इसके बाद निगम प्रबंधन ने कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया और उसका हैडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया गया है।
निगम के आरएम अंशित शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में कंडक्टर की लापरवाही के कारण व्यक्ति की मौत हुई है और इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई जाएगी।
इसके अलावा, पुलिस ने भी कंडक्टर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।इस मामले में सवाल उठ रहे हैं कि क्या निगम प्रबंधन ने कंडक्टर की लापरवाही को पहले से ही नहीं देखा था? क्या निगम प्रबंधन ने कंडक्टर के खिलाफ पहले से ही कोई कार्रवाई नहीं की थी? जाहिर है इन सवालों का जवाब निगम प्रबंधन को अब देना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group