इस दिन सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा मतदान…….
HNN/ नाहन
जिला सिरमौर की तीन पंचायतों में एक प्रधान, एक उपप्रधान और एक वार्ड सदस्य के लिए मंगलवार को उपचुनाव होंगे। इसको लेकर पोलिंग पार्टिंया सोमवार को रवाना हो गईं। प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विकास खंड तिलोरधार की पोका पंचायत में प्रधान पद, पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में उपप्रधान पद और संगड़ाह की भाटन भुजौंड पंचायत के वार्ड नंबर तीन में सदस्य के लिए उपचुनाव होंगे।
जबकि पातलियों, भरोग बनेड़ी, थैना बसौत्तरी, करगानु, चंदोल, बियोंग टटवा व देवका पुड़ला पंचायतों के वार्डों में सर्वसम्मति से सदस्य का चुनाव कर लिया गया है। नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर छह में भी सदस्य पद के लिए उपचुनाव होगा।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर 6 में रिक्त पद को भरने के लिए उपचुनाव होगा, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
वार्ड नंबर छह से तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। मतगणना साढ़े पांच बजे एसडीएम कार्यालय में की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





