HNN/ मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर में एंटी नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 3.393 किलोग्राम चरस बरामद की है। मामला बीती शाम का है जब एंटी नारकोटिक्स कुल्लू की टीम ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुंदरनगर शहर के साथ सटे पुंघ के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वैगन आर गाड़ी (HP 34E 3383) को जाँच के लिए रुकवाया। जब गाडी की तलाशी ली गई तो 3.393 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
लिहाज़ा टीम ने गाड़ी चालक ज्ञानू तमांग पुत्र हरक तमांग निवासी शमशी जिला कुल्लू को पकड़ा और उसे सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां करने जा रहा था पुलिस इसकी गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बीते रोज भी पुलिस ने निजी बस में सवार एक महिला से ढाई किलो चरस पकड़ी थी। बता दे, विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। ऐसे में नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





