HNN/ नाहन
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के गृह जिला मुख्यालय नाहन क्षेत्र में बिजली के कट परेशानी का सबब बन गए हैं। बीते सोमवार की देर शाम के बाद बुधवार तक बिजली के कटों का सिलसिला लगातार जारी है। गर्मी में बारिश के बाद जहां उमस के कारण लोग भारी दिक्कत उठा रहे हैं वहीं बिजली बोर्ड समस्या का समाधान कर पाने में असफल रहा है। आज बुधवार की रात को यशवंत विहार क्षेत्र सहित नाहन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 2 घंटे का ब्लैकआउट रहा।
भारी गर्मी और उमस के चलते रात भर लोग घरों के गलियारों, आंगन में टहलते नजर आए। रात को लगे लंबे पावर कट की बड़ी वजह नाहन विधानसभा क्षेत्र के कुछ एरिया को वाया सोलन बिजली की आपूर्ति होती है। यह सिस्टम बिजली के बैक लॉक सिस्टम के चलते अपनाया जाता है। सोलन से यहां पहुंचने वाली बिजली चंडीगढ़-पंचकूला होते हुए आती है। जबकि ऊर्जा मंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में नजदीक के खोदरी माजरी पावर हाउस से बिजली आपूर्ति होती है। ऐसे में यदि ग्रिड फेल हो जाता है तो नाहन सहित सोलन और सिरमौर का बहुत बड़ा एरिया ब्लैक आउट हो सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि रात जो लंबा कट लगा था उसके लिए सोलन के द्वारा शटडाउन लिया गया था। जिला सिरमौर में दो जगह से बिजली आपूर्ति की जाती है। जिसमें सोलन तथा खोदरी माजरी पावर हाउस आता है। वही सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के निवास स्थान यशवंत विहार में देर रात के बाद से लगातार कट पर कट लग रहे हैं। हालांकि, बिजली बोर्ड की पूरी टीम रात से ही फाल्ट ढूंढ रही है मगर खबर लिखे जाने तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया था। यहां यह भी बता दें कि इस क्षेत्र को वाया सोलन वाली बिजली मिलती है।
उधर, अधिशासी अभियंता राहुल राणा ने बताया कि शहर को बिजली पूरी तरह से सुचारू रूप से दी जा रही है। यशवंत विहार क्षेत्र में रात से कुछ प्रॉब्लम आ रही हैं। उन्होंने बताया कि किसी अरेस्टर में माइनर फाल्ट है जिसको ढूंढने में कुछ परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए दूसरी जगह से सप्लाई को जोड़कर व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group