हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है, साथ ही उन्होंने हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने ट्वीट के जरिए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से यह राहत राशि प्रदान की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दे कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। जिसमे से सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, 12 कामगार झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सियान अस्पताल बाथड़ी भेजा गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





