ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में मेजर सुभाष चंद मेमोरियल अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से 180 खिलाड़ी और 20 अधिकारी भाग ले रहे हैं।
खेल भावना से खेलने का आह्वान
टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी और व्यापार मंडल प्रधान प्रिंस राजपूत ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और स्वस्थ समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास के लिए जरूरी हैं और सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेंद्र कोंडल, वंदना सूद, रितु कुमारी, संजय वशिष्ठ, वीरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, परविंद्र कौर, सुरजीत कौर और विकास डोगरा मौजूद रहे। इसके अलावा अरुण शर्मा, शमशेर सिंह, वीरेन्द्र कुमार और अपर्णा कुमारी उपाध्याय भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





