हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि, 13 अगस्त को जिले के सभी नागरिक, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी एक साथ नशा न करने की ई-शपथ लेंगे।
उन्होंने जिले के सभी लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और नशे से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।उपायुक्त ने आग्रह किया कि शपथ लेने के बाद सभी प्रतिभागी अपनी गतिविधियों की तस्वीरें “एनएमबीए” एप पर अपलोड करें, ताकि एक स्वस्थ और नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चल रहे इस विशेष अभियान के तहत नशे की रोकथाम के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इनमें स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वेबिनार, नुक्कड़ नाटक, रैलियां, मैराथन और वॉकथॉन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इन आयोजनों के माध्यम से लोगों को, खासकर युवाओं को, नशे के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group