जिला परिषद ऊना की विशेष बैठक में ग्राम पंचायतों में पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत चल रहे विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जलापूर्ति, सड़क निर्माण और सामुदायिक सुविधाओं पर जोर देते हुए समयबद्ध और पारदर्शी कार्यान्वयन के निर्देश दिए गए।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा
मंगलवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद चेयरपर्सन नीलम कुमारी ने की, जिसमें उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्वीकृत कार्यों में जलापूर्ति, सड़क, पार्क और सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। पंचायतों को निर्देश दिया गया कि स्वीकृत धनराशि का सही और समयबद्ध उपयोग करें तथा नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नए भवन को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
सत्र के दौरान जिला पंचायत के नए भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे परिषद के कार्य और अधिक दक्षता से होंगे।
बेहतर समन्वय से तेज विकास
डीपीओ श्रवण कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और जिला परिषद के बीच समन्वय से ही गुणवत्तापूर्ण विकास संभव है। उन्होंने योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की अपील की, ताकि हर गांव में सुविधाओं का विस्तार हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group