लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना डाक मंडल में सेवा भाव सप्ताह के तहत डिजिटल सेवाओं की दी गई जानकारी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सेवा भाव सप्ताह के पहले दिन ऊना में डाक विभाग ने डिजिटल सेवाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डिजिटल लेन-देन और ओएनडीसी प्लेटफॉर्म की जानकारी दी गई। स्वयं सहायता समूहों से संवाद कर महिलाओं को डिजिटल भुगतान से जोड़ा गया।

ऊना

डिजिटल सेवाओं को लेकर डाक विभाग का जनजागरूकता अभियान शुरू
ऊना डाक मंडल में पहली जुलाई से सेवा भाव सप्ताह की शुरुआत हो गई है। अभियान का उद्देश्य आम लोगों को डाक विभाग की आधुनिक और डिजिटल सेवाओं के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत विशेष रूप से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को बढ़ावा दिया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डाक अधीक्षक खुद फील्ड में उतरे
डाक अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने जानकारी दी कि मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरे जनभागीदारी और सेवा भावना से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर डाकघर में छोटी टीमों का गठन किया गया है जो अपने क्षेत्र में लोगों को सेवाओं से जोड़ने का काम करेंगी।

महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों से संवाद
डाक अधीक्षक स्वयं भी फील्ड में पहुंचकर स्वयं सहायता समूहों से मिले। उन्हें ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की जानकारी दी, जिससे वे अपने उत्पादों को देशभर में बेच सकें। इसके लिए डाक विभाग की पार्सल सेवा को भी जोड़ा गया है।

डिजिटल भुगतान के लिए खाते और QR कोड वितरित
अभियान के तहत महिलाओं को डिजिटल लेन-देन की प्रक्रिया समझाई गई। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाते खोलकर उन्हें मर्चेंट QR कोड भी दिए गए, जिससे वे अपने उत्पाद की बिक्री पर सीधा डिजिटल भुगतान प्राप्त कर सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]