रिकांगपिओ और पूह उपमंडलों के अंतर्गत आंगनवाड़ी सहायिका व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो चरणों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। पात्र अभ्यर्थियों को तय तारीख पर साक्षात्कार स्थल पर पहुंचना अनिवार्य रहेगा।
रिकांगपिओ
22 जुलाई को रिकांगपिओ में और 2 अगस्त को पूह में होंगे इंटरव्यू
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभद्रा देवी ने जानकारी दी है कि कल्पा उपमंडल के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए साक्षात्कार 22 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय रिकांगपिओ में होंगे। वहीं, पूह उपमंडल के रिक्त पदों के लिए 2 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय पूह में साक्षात्कार का आयोजन होगा।
पात्र उम्मीदवार समय पर पहुंचें, संपर्क नंबर भी जारी
सभी इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें। साक्षात्कार संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी या मार्गदर्शन के लिए अभ्यर्थी 70185-69871 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। विभाग ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की देरी या अनुपस्थिति में अभ्यर्थिता पर असर पड़ सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group