Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
क्रैक एकेडमी और हिमाचल सरकार की साझेदारी से राज्य में शिक्षा और रोजगार को मिलेगा नया आधार
स्कॉलरशिप योजना का भव्य शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से क्रैक एकेडमी ने ऊना जिले से ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के 6,800 छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। ऊना स्थित माया होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में क्रैक एकेडमी के सह-संस्थापक ऋषि भारद्वाज ने इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पहल को छात्रों और रोजगार दोनों के लिए लाभकारी बताया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हर विधानसभा क्षेत्र से 100 मेधावी छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 होनहार छात्रों का चयन कर उन्हें मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। योजना पर लगभग 34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्कूलों और कॉलेजों में एक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्र भाग ले सकेंगे।
राज्यभर में 54,400 छात्रों को मिलेगी तैयारी की सुविधा
पूरा प्रदेश इस योजना के दायरे में लाया जाएगा, जिसमें कुल 54,400 छात्रों को कोचिंग सुविधा दी जाएगी। टॉप 100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी, जबकि अगले 200 छात्रों को 75 प्रतिशत और 500 छात्रों को 50 प्रतिशत शुल्क में छूट दी जाएगी। परीक्षा की निगरानी शिक्षा विभाग करेगा, और टेस्ट पेपर क्रैक एकेडमी तैयार करेगी।
पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद राज्यभर में विस्तार
यह योजना सबसे पहले कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी विधानसभा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की गई थी, जिसमें 50 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। वर्तमान में इस क्षेत्र के 220 छात्रों को मेरिट के आधार पर कोचिंग दी जा रही है।
राज्य में स्थापित होंगे 90 से अधिक कोचिंग सेंटर, 5,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
क्रैक एकेडमी न केवल छात्रों को कोचिंग सुविधा दे रही है, बल्कि रोजगार भी सृजित कर रही है। पूरे हिमाचल में 90 से अधिक कोचिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और कई अन्य को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, भविष्य निर्माण की दिशा में पहल
ऋषि भारद्वाज ने कहा कि यह योजना सिर्फ परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
शिमला के ऐतिहासिक पुस्तकालय का होगा आधुनिकीकरण
क्रैक एकेडमी द्वारा शिमला के रिज मैदान स्थित ऐतिहासिक पुस्तकालय के आधुनिकीकरण पर भी 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पुस्तकालय को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया जाएगा ताकि छात्रों को बेहतर अध्ययन सुविधा मिल सके। इसके अलावा संस्थान 4,500 अनाथ बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





