नाहन
उपायुक्त सुमित खिम्टा ने सिरमौर की दो प्रमुख पाठशालाओं का किया निरीक्षण
उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिम्टा ने आज नाहन शहर में अपने द्वारा गोद ली गई दो प्रमुख राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं – मॉडल और बड़ा चौक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया और इन भवनों की मुरम्मत की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कनिष्ठ अभियंता दिनेश शर्मा और यशपाल को निर्देश दिए कि वे इन दोनों स्कूल भवनों की मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवा सुनिश्चित करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अध्यापकों से परीक्षा परिणाम पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दोनों स्कूलों के अध्यापकों से मिलकर उनके द्वारा तैयार किए गए परीक्षा परिणामों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा की और सुधार की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बड़ा चौक स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने बड़ा चौक पाठशाला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने इस केंद्र की कार्यप्रणाली और बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल और शिक्षा मिल रही है।
इस दौरान उपायुक्त के साथ अन्य अधिकारी और संबंधित स्कूलों के स्टाफ भी मौजूद थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





