बारह साल की हुई हर्षिता, केवल सिंह पठानिया बोले बेटी है सबसे बड़ा अनमोल धन
HNN News शाहपुर कांगड़ा
शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया ने बेटी हर्षिका का 12वां जन्मदिन उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया।
इस मौके पर विधायक व उप सचेतक के द्वारा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा में मरीजों को फल और जूस वितरित किए गए। उप सचेतक पठानिया के द्वारा कॉलेज टाण्डा में एडमिट मरीजों के साथ बातचीत करके उनका कुशल क्षेम भी पूछा।
उन्होंने कहा कि बेटियां किस्मत वालों को भी मिलती हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सबसे अनमोल धन ही बेटियां होती हैं। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि बेटी जब घर आती है तो घर में बरकत के भंडार लग जाते हैं।
उप मुख्य सचेतक पठानिया ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृत संकल्प है।
उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए निःशुल्क दवाइयां और उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकारी अस्पतालों में कैंसर रोगियों के उपचार के लिए 42 दवाइयां निशुल्क प्रदान की जा रही हैं।
पठानिया ने कहा कि टांडा मेडिकल कालज में उच्चस्तरीय प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्डियालॉजी विभाग में नई प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं, जिनमें सफल वाल्व रिप्लेसमेंट, जन्मजात हृदय दोष का उपचार और हृदय ट्यूमर सर्जरी आदि शामिल हैं।
टांडा मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीनें और रोबोटिक सर्जरी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शाहपुर सिविल अस्पताल में भी फल वितरित किए।