HNN/ लाहौल
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2- मंडी संसदीय क्षेत्र से लोक सभा उप–निर्वाचन की घोषणा होने के उपरान्त, भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार लोक सभा उप–निर्वाचन 2021 के दौरान प्रचुर संख्या में चुनाव कार्य के लिए कर्मचारिओं/ अधिकारिओं की तैनाती की जानी है।
इसके लिए सभी कर्मचारिओं का कोविड- की दोनों खुराक से टीकाकृत होना अनिवार्य है। अतः जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त लाहौल एवं स्पीती द्वारा सभी ज़िला अधिकारिओं को निर्देश दिए गए है कि वे दो दिनों के अंदर सभी कोविड-की दोनों खुराक से टीकाकृत व टीकाकरण से छुटे हुए कर्मचारिओं/ अधिकारिओं की जानकारी ऊपलब्ध करवाएं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841