लाहौल-स्पीति के उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि जियो की परिनियोजन टीम ने तकनीकी चुनौती को पार करते हुए पटसियू (12,300 फुट) से दीपक ताल तक 4जी-एलटीई नेटवर्क कवरेज का सफल विस्तार किया है। इस उपलब्धि से न केवल बेस कैंप में संचार व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि लेह-मनाली एनएच-3 मार्ग पर यात्रा करने वाले पर्यटकों को भी लगातार और विश्वसनीय नेटवर्क सुविधा मिलेगी।
लाहौल-स्पीति
तकनीकी चुनौती पर विजय
उपायुक्त ने कहा कि दुर्गम हिमालयी क्षेत्र में नेटवर्क स्थापित करना बड़ी तकनीकी चुनौती थी, लेकिन जियो टीम ने अपनी मेहनत और विशेषज्ञता से इसे संभव बनाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पर्यटक और प्रशासन को राहत
इस परियोजना से आपातकालीन स्थिति में त्वरित संचार संभव होगा। साथ ही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा।
जियो टीम की सराहना
किरण भड़ाना ने जियो टीम और विशेष रूप से बलराम जोशी की प्रशंसा की। साथ ही जियो हिमाचल प्रदेश सर्कल के स्टेट बिज़नेस हेड गौरव कुमार और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर धीरेंद्र कुमार का भी आभार व्यक्त किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





