लाहौल में देर रात एक पुलिस आईओ द्वारा नशे की हालत में बागवान को फोन पर धमकाने का मामला सामने आया, जिसके बाद ग्रामीण रातों-रात थाने पहुंच गए। मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया।
लाहौल
नशे में फोन कर दी धमकी, ग्रामीण पहुंचे थाने
जानकारी के अनुसार लाहौल में एक बागवान और एक व्यापारी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। आरोप है कि सुलह के बाद व्यापारी और पुलिस आईओ ने मिलकर बागवान को देर रात फोन पर धमकाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिलते ही थाने की ओर रुख किया, जहां माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आईओ नशे की हालत में पाया गया, वीडियो वायरल
ग्रामीणों के पहुंचने पर आईओ को नशे की हालत में पाया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने की कार्रवाई, पुलिस कर्मी निलंबित
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला रात को ही थाने पहुंचीं। उन्होंने मामले की समीक्षा कर आरोपी पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





