लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब अस्पताल में एक्स-रे प्लांट का किया शुभारंभ

Ankita | 2 अप्रैल 2023 at 11:52 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बोले- अस्पतालों का सृदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता, हर महीने मिलेंगे 2.29 लाख महिलाओं को 1500 रुपए

HNN/ पांवटा साहिब

सिरमौर जिला के विशेषकर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े। यह बात उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चैहान ने पांवटा साहिब के नागरिक अस्पताल में नए एक्स-रे प्लांट का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में एक्सरे प्लांट लगभग 30 साल पुराना था जिसके कारण बढ़ती मरीजों की संख्या के दृष्टिगत इस पर कार्य संभव नहीं हो पा रहा था। पांवटा नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 200 एक्सरे होते हैं। इस पुराने प्लांट के कारण मात्र लगभग सौ मरीजों के 100 एक्स-रे ही संभव हो पाते थे। लोगों को एक्सरे के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और कई बार मशीन खराब होने पर मरीजों को दो-तीन दिनों का इंतजार भी करना पड़ता था।

आज इस एक्सरे मशीन के लग जाने से इस हास्पिटल में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी तथा उनके एक्स-रे समय पर हो पाएंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि जैसे ही उनके संज्ञान में अस्पताल में एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाने का मामला आया, उन्होंने चेंबर ऑफ़ कामर्स पांवटा साहिब अस्पताल के लिए एक एक्स-रे मशीन डोनेट करने के लिए कहा था। आज उनके द्वारा यह मशीन सिविल अस्पताल पोंटा साहिब को दान की गई है।

इस से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पांवटा अस्ताल में न केवल पांवटा विधानसभा क्षेत्र, बल्कि शिलाई व रेणुका तथा उत्तराखंड के मरीज भी आते हैं और ऐसे में अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करना जरूरी है। हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू एक प्रगतिशील विचारधारा के साथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता प्रदेश के अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण करना है ताकि गांव के लोगों को दूर इलाज के लिये न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि अधिकांश अस्पताल रैफरल अस्पताल बनकर रह गए हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और आने वाले समय में गांव के लोगों को आर्थिक तंगी के चलते उपचार से महरूम नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल में अच्छे पढ़े-लिखे मंत्रियों की जामात है जो ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिये अभी से कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वायदे के अनुसार पहला कार्य हमारी सरकार ने ओपीएस बहाल करने का किया जिससे 1.36 लाख कर्मचारियों को आर्थिक छत्र ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षित भविष्य भी सुनिश्चित हुआ। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल से प्रदेश की 2.29 लाख महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलना आरंभ हो जाएगा। इससे हमारी सरकार ने अपना दूसरा बड़ा वायदा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पांच सालों के भीतर हम सभी 10 गारन्टियों को पूरा करके आम जनमानस के जीवन में बदलाव लाने के लिये कार्य कर रहे हैं।

निश्चित तौर पर प्रदेश में आगामी सालों में व्यवस्था परिवर्तन नजर आएगा और प्रदेश की जनता विकास और जन कल्याण के लिये किये गए कार्यों को देखकर वोट देगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अनाथ और निराश्रित बच्चों की शिक्षा और रहने व खाने की व्यवस्था की है। प्रत्येक त्योहार के दौरान इन बच्चों को 500 रुपये प्रदान किये जा रहे हैं ताकि ये बच्चे अच्छे से त्यौहार मना सके और इनके दिलो दिमाग में समाज में इनके प्रति दृष्टिकोण का नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

इससे पूर्व, उद्योग मंत्री ने विश्राम गृह में पांवटा साहिब तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व विधायक किरनेश जंग ने पांवटा साहिब अस्पताल में सुविधाओं के सृजन और एक्स-रे मशीन के उदघाटन के लिये मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस अस्पताल में दूर दूर से लोग उपचार के लिये आते हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में आर्थो के दो सर्जन उपलब्ध है और एक्स रे मशीन उपचार के लिये काफी कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने चिकित्सकों से अपना दायित्व ईमानदारी के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में गरीब लोग भी उपचार की उम्मीद से आते हैं और ऐसे में उन्हें बाहरी अस्पतालों को रैफर नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केवल आपात की स्थिति में ही रेफर करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में यदि कोई और उपकरणों की आवश्यकता हो तो वह सरकार के ध्यान में मामला लाकर इसकी उपलब्धता करवाने का प्रयास करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]