HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों के लिए महिला कबड्डी एथलीटों के लिए ओपन चयन परीक्षण 24 व 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला में निर्धारित किया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए केंद्र प्रभारी एम नटराजू ने बताया कि चयन परीक्षण के लिए 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियां पात्र होंगी।
खेल प्रदर्शन मानदंड
उन्होंने कहा कि आईकेएफ की मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, एकेएफआई, एसजीएफआई, एआईयू द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी जोकि एकेएफआई, एसजीएफआई, एआईय द्वारा मान्यता प्राप्त हो। खेलो इंडिया यूथ गेम्स एसजीआई में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो या एकेएफआई व एसजीएफआई द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य चैम्पियनशिप/स्कूल, राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आवश्यक दस्तावेज़
चयन परीक्षण के दौरान दस्तावेज़ों की मूल और सत्यापित प्रतियां जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल उपलिब्ध प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट आकार के फोटोज़, कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र व 72 घंटे की नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
चयनित खिलाडियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
केंद्र प्रभारी एम नटराजू ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को बोर्डिंग के लिए 1,20,000 रूपये प्रति वर्ष, लाॅजिंग के लिए 10, 000 रूपये प्रति वर्ष, खेल किट के लिए 20,000 प्रति वर्ष, प्रतियोगिता एक्सपोज़र 50,000 रूपये प्रति वर्ष, शिक्षा व्यय के लिए 10,000 प्रति वर्ष, विविध हेतु 5,000 रूपये प्रति वर्ष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त कोचों के विशेषज्ञ पैनल द्वारा विश्व स्तरीय कोचिंग, वल्र्ड क्लास ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट, फिजियोथेरेपिस्ट, फिजियोलाॅजिस्ट सहित अन्य निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं तथा बीमा कवर शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





