HNN/ पांवटा
आज मंगलवार को पांवटा साहिब में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। पांवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष कामराज चौहान की अध्यक्षता में हुई यह बैठक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा में संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं की बाबत विशेष रूप से चर्चा हुई। चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि गैर शिक्षक कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश विश्नोई के साथ बैठक की जाएगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए कामराज चौहान ने बताया कि यह बैठक 12 जुलाई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा में संपन्न होगी। उन्होंने जिला के तमाम पदाधिकारी को बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है। बताया कि बैठक सुबह 10:00 बजे शुरू होगी जिसकी अध्यक्षता गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश विश्नोई करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group