आदेश की जद में आए उद्योगपतियों को चुकाना होगा पिछले महीने का एरियर भी
शिमला /नाहन
बिजली का दाम घटेगा तो प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और बिजली बोर्ड के सुधरेंगे हालात इस बड़े उद्देश्य के साथ 100 किलोवाट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले उद्योगपतियों की बिजली पर सब्सिडी खत्म कर दी गई है
हालांकि प्रदेश में ऐसे उद्योगों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक नहीं है बावजूद इसके मिलने वाली ₹1 प्रति यूनिट सब्सिडी अब नहीं मिल पाएगी।
ऐसे उद्योगपति भले ही सरकार के इस निर्णय से खुश ना हो मगर जो सब्सिडी दी जा रही थी उसे पैसे के इस्तेमाल से प्रदेश बिजली बोर्ड अपने बिगड़े हालातो को सुधारेगा। यही नहीं गुणवत्ता परक बिजली मिलने से उद्योगों को भी बाधा रहित बिजली मिल पाएगी
यही नहीं ऐसे उद्योगपतियों को बिजली के बल के साथ पिछले महीने का एरियर भी चुकता करना होगा। बता दें कि उद्योगपति सरकार के निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट गए थे मगर माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा फैसला सरकार के पक्ष में सुनाया गया था।
बता दे कि ऐसे उद्योगपति पावटा साहिब कला अंब बद्दी और बरोटी वाला में है। जानकारी तो यह भी है कि बिजली बोर्ड के ढांचागत हालातो के सुधार के बाद बिजली सस्ती की जा सकती है जिससे उद्योगों को काफी राहत भी मिलेगी।
100 किलोवाट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करन