HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला छात्र नाहन के बच्चों को आज 2 अगस्त को इनरव्हील क्लब के द्वारा भारी बरसात के चलते बरसाती और स्कूल बैग बांटे गए। इस वर्ष क्लब ने इस स्कूल को अडॉप्ट किया है, जिसमें क्लब के द्वारा समय-समय पर बच्चों की सहायता की जाएगी और स्कूल को हैपी स्कूल बनाने की कोशिश की जाएगी।
इस स्कूल में 36 बच्चें हैं ,जिन्हें आज उनके अध्यापकों के सहयोग से क्लब द्वारा 36 बैग और बरसाती दी गई। साथ ही क्लब के सदस्यों ने बच्चों को बिस्कूट और चॉकलेट बांटी और बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। इस अवसर पर क्लब की प्रधान राखी अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार मधु बिंदल, ट्रेजरार ममता अग्रवाल, क्लब एडिटर सुनयना अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट रचना गुप्ता आदि उपस्थित थे।