लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इतने फरवरी को ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी, KOO पर यूजर्स ने रखी ‘जन की बात’

PRIYANKA THAKUR | 23 फ़रवरी 2022 at 2:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को एक बार फिर ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से रूबरू होंगे। बता दे कि केंद्र सरकार ने MyGov.in पर लोगों से मन की बात को लेकर उनके सुझाव और शिकायतें मांगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भारी संख्या में देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo एप पर ‘जन की बात’ रखकर अपनी शिकायतें-सुझाव पेश किए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 8 फरवरी को Koo ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल @MyGovHindi के जरिए एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में लिखा था कि मन में है देशहित से जुड़ा कोई सुझाव या उन्नत विचार, 27 फरवरी 2022 को ‘मन की बात’ एपिसोड के लिए साझा करें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ। अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या MyGov.in पर विजिट करें।

इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी कापुर देहात रासुलाबाद मे लाहरापुर रोड पर एक सरकारी अस्पताल था जिसमें पूरे गांव के लोग इलाज के लिए जाते थे परन्तु वह अस्पताल कई सालों से बंद पड़ा है कृपया उसे पुनः चालू करने की कृपा करें।” इसके अलावा और यूजर्स ने भी अपनी और गांव की समस्याएं रखीं।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]