लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इतने अक्टूबर को जिला में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

PRIYANKA THAKUR | 6 अक्तूबर 2021 at 1:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / काँगड़ा

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान नूरपुर उपमंडल से नियुक्त किये जाने वाले पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं के लिए 12 अक्तूबर को स्थानीय आईटीआई में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन एवम चुनाव संचालन के बारे में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि ट्रेनिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के लिए तहसीलदार सुरभि नेगी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जबकि कोविड-19 प्रोटोकॉल के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना पर निगरानी का जिम्मा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यों पर निगरानी रखने के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श चुनाव आचार सहिंता की पूरी अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष पग उठाये गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]