HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर में आवारा सांड का आतंक देखने को मिला है जहां लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, यहां आवारा सांड ने तकरीबन 2 दिनों से लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सांड कितना हिंसक हो चुका है कि वह अब लोगों पर भी हमला करने पर उतारू हो गया है।
इस सांड ने पालमपुर नगर निगम के वार्ड 11 राजपुर में कई वाहनों को क्षति पहुंचाई है जबकि सांड के हमले से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। बड़ी बात तो यह है कि यह सांड अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है। हालांकि सांड को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुँची परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस सांड को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है ताकि उन्हें इसके आतंक से निजात मिल सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





