HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने घर वापस जा रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों के इस हमले से व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायल की पहचान गोपाल कृष्ण निवासी टुटीकंडी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक गोपाल कच्ची घाटी से दुकान से वापस अपने घर की ओर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह हिमाचल प्रेस के नजदीक पहुंचा तो अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुत्तों के इस हमले से व्यक्ति की दाईं टांग बुरी तरह जख्मी हुई है। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से गोपाल अपनी जान बचाकर वहां से तुरंत अस्पताल गया। बता दें शहर में इन दिनों कुत्तों की काटने की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।
लोग सहमे हुए हैं। रोजाना कुत्तों के काटने के दर्जनों केस अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक खतरा मासूम बच्चों और बुजुर्गों पर है, जिन्हें देखते ही कुत्तों का झुंड हिंसक हो रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





