कुल्लू के आनी में निर्माणाधीन भवन ढहा, राज्यभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त
शिमला।
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कुल्लू जिला के आनी में भूस्खलन की चपेट में आकर एक निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया। यह भवन पिछले वर्ष 2023 में भूस्खलन से गिरे भवन के समीप स्थित था और तब से खाली पड़ा हुआ था।
प्रशासन सक्रिय
एसडीएम आनी लक्ष्मण कनेट ने जानकारी दी कि वह जल्द ही प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान अन्य संवेदनशील भवनों का निरीक्षण कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क और बिजली-पानी व्यवस्था ठप
भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह 10 बजे तक प्रदेश में छह नेशनल हाईवे सहित कुल 1311 सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं। इसके अलावा 3263 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो जाने से हजारों घरों में अंधेरा छा गया है। 858 पेयजल योजनाएं भी बाधित हो चुकी हैं, जिसके चलते सैकड़ों गांवों में पेयजल आपूर्ति रुक गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग शिमला ने अगले छह घंटों के लिए चंबा और कांगड़ा जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में हल्की से मध्यम बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





