HNN/ मंडी
लोकसभा चुनावों में विभिन्न कार्यो के सम्पादन हेतु उपमंडलीय सभागार में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व उपमंडल (नागरिक )अधिकारी लक्ष्मण सिंह कनेट बैठक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आदर्श चुनाव आचार संहिता और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व उपमंडल (नागरिक) अधिकारी के द्वारा उपस्थित आदर्श चुनाव आचार संहिता कमेटी और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता 2024 लागू होते ही एमसीसी कमेटी सक्रिय हो जायेगी और फ्लाइंग स्क्वाड व वीडियो सर्वलैंस आदि टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देना शुरू कर देगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकसभा चुनावों में भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गए।