कांगड़ा जिले में प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के अंतर्गत चयनित 64 में से 60 गांवों को आदर्श घोषित किया गया है। इन गांवों में विकास कार्यों के लिए 3.94 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
धर्मशाला
एकीकृत विकास पर जोर
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि योजना का उद्देश्य 40% से अधिक अनुसूचित जनसंख्या वाले गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। इसके तहत पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कृषि, डिजिटलाइजेशन और कौशल विकास जैसे 10 क्षेत्रों में 50 निगरानी योग्य संकेतकों में सुधार पर काम किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में ग्राम विकास योजनाएं स्वीकृत
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अभिसरण समिति की बैठक में मोहटली, दरगेला, पन्यामल और बाड़ी खास गांवों की विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का पारदर्शी और समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group