कांगड़ा जिले के तरैला गांव में पिता और नाबालिग बेटे के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से पिता की हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गुरदासपुर से गिरफ्तार किया।
धर्मशाला
घर पर अकेले में दी वारदात को अंजाम
ग्राम पंचायत सुधेड़ के तरैला गांव में सोमवार दोपहर करीब 12:15 से 1 बजे के बीच नाबालिग बेटे ने पिता के सिर पर नजदीक से गोली मार दी। उस समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने वारदात से पहले ही बैग पैक कर लिया था और हत्या के बाद अपने वाहन से पंजाब भाग गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तकनीकी जांच में बंदूक से चली गोली की पुष्टि
पुलिस को शाम 5:15 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर, थाना धर्मशाला पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच की गई, जिसमें गोली चलने की पुष्टि हुई।
तकनीक से मिली लोकेशन, पंजाब से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और पंजाब पुलिस की मदद से गुरदासपुर से नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के कारणों की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group