लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आज 61 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Sep 20, 2021

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 20 सितंबर को जिला में 61 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, एचएससी नंगल जरियालां, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, एचएससी अंबोटा, जीपीएस लोअर भंजाल, जीएसएसएस कुनेरन, एचएससी डंगोह, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, एचएससी जखेड़ा, एचएससी सासन, एचएससी चड़तगढ़ में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

वही, एचएससी बड़साला, एचएससी कुरियाला, एचएससी बसाल, एचएससी टक्का, एचएससी रामपुर, एचएससी डंगोली, एचएससी चताड़ा, एचएससी बहडाला, एचएससी सनोली, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना,  सीएच हरोली, सीएचसी बीटन, सीएचसी कुगड़त, सीएचसी दुलहैड़, जीएडी ईसपुर, जीएसएसएस पूबोवाल, जीएसएसएस लोअर बढ़ेड़ा, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर और एचएससी अंदौरा

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841