HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की मंत्रिमंडल बैठक नव वर्ष के पहले दिन यानी आज 1 जनवरी को आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। ये मीटिंग राज्य सचिवालय शिमला में दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी। मीटिंग में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़े एजेंडे पर चर्चा होगी। कुछ विभागों का एजेंडा अभी तैयार होना बाकी है।
इस बैठक में सीएम सुक्खू नए वर्ष में कई नई सौगात दे सकते हैं। मंत्रिमंडल बैठक में भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है। इसके तहत विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने पर मुहर लग सकती है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए गैस्ट फैकल्टी के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की जा सकती है।
इसी तरह से विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है। इस बैठक से प्रदेश के कर्मचारी और पैंशनर राज्य सरकार से 5 फीसदी डीए मिलने की सौगात का इंतजार कर रहे हैं।