HNN/ शिमला
रोहड़ू के चिडगांव में भीषण अग्निकांड हुआ है जहां तीन कमरों का मकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया है। इतना ही नहीं आग की चपेट में आने से अन्नभंडार भी स्वाह हो गया है। ऐसे में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मकान चंद्र सैन पुत्र वीरबल निवासी बुसारी तहसील चिडगांव जिला शिमला का था जिससे उनका परिवार बेघर हो गया है। चंद्र सैन ने बताया कि मकान में अचानक ही आग की लपटें उठने लगी। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक मकान के तीन कमरे और अन्नभंडार जलकर राख हो चुका था। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





