HNN/ काँगड़ा
आईटीआई शाहपुर में 30 अप्रैल (शनिवार) को पंजाब मोहाली की वाइब्रेकॉस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 100 इंजीनियरिंग टेड के युवाओं को नौकरी देगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में उन युवाओं का चयन किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने आईटीआई मशीनिस्ट, पीपीओ, फिटर ऑटोमोबाइल व्यवसाय आदि में की हो।
कौशल ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 11,850 रुपये तक सीटीसी सैलरी देगी। चयनित होने पर कंपनी अपने कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआईसी, कैंटीन सुविधा, परिवहन सुविधा, एक हजार रुपये अटेंडेंस बोनस और दो से अढ़ाई घंटे ओवरटाइम लगाने की सुविधा भी देगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू वाले दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बन्धित समस्त प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाएं। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में वही युवा भाग ले सकते हैं जो 2015 से 2021 के बीच पास आउट हुए हों।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





