लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईजीएमसी शिमला में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की हुई मौत

Published ByAnkita Date Oct 11, 2023

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने 2 लोगों की जान ले ली है। बता दें दोनों मरीज आईजीएमसी शिमला के कोविड वार्ड में भर्ती थे। मृतकों में एक 69 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के करसोग का रहने वाला था जबकि 68 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के आनी का रहने वाला था।

बता दें दोनों मरीज कुछ दिन पहले भी आईजीएमसी में भर्ती हुए थे तथा उनकी रिपोर्ट एक दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। इसके चलते उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। यहां 68 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार सुबह जबकि 69 वर्षीय व्यक्ति ने दोपहर के समय दम तोड़ दिया।

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 4222 के करीब पहुंच गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841