लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आंगनवाड़ी केन्द्रों के 26 रिक्त पदों को शीघ्र भरे अधिकारी- उपायुक्त

PRIYANKA THAKUR | 1 अक्तूबर 2022 at 12:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि सिरमौर जिला में समेकित बाल विकास परियोजनाओं के तहत चल रहे कार्यक्रमों और योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन में बाल विकास परियोजना अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी विभाग के तहत चल रही सभी योजनाओं का समयबद्ध कार्यान्वयन और पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर फील्ड में प्रवास करें और परियोजना के तहत चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की मॉनिटरिंग करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला के सभी केन्द्रों में आंगनवाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के 26 खाली पदों को नियमानुसार 45 दिन के भीतर हर हाल में भरना सुनिश्चित करें और किसी आंगनवाड़ी केन्द्र को अनावश्यक रूप से लंबे समय तक खाली न रखें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 1486 आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यरत हैं जिसमें से 480 केन्द्र सरकारी भवनों, 49 महिला मंडल भवनों, 13 पंचायत घरों, 144 स्कूल भवनों, 79 सामुदायिक भवनों तथा 9 युवक मंडल भवनों में चल रहे हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के सभी निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर सरकारी भवन नहीं है वहां के क्षेत्र के स्कूलों में आंगनवाड़ी केन्द्र चलाने के प्रस्ताव तैयार करें।

उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पेयजल कनेक्शन देना सुनिश्चित बनाएं। उन्होेंनें आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालयों की मरम्मत के लिए सरकार द्वारा जारी 50-50 हजार रुपये की राशि से समय पर मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]