HNN/ काला अंब
काला अंब पुलिस ने मीरपुर गांव में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने तीन टिप्परों को पकड़ा जोकि अवैध खनन सामग्री से लदे हुए थे। पुलिस की टीम ने मामला दर्ज करते हुए तीनों टिप्परों को जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस जब मीरपुर गांव में गश्त कर रही थी तो अवैध खनन की सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने सड़क पर खड़े तीन टिप्परों को पकड़ा जिसमें अवैध खनन सामग्री थी। यह तीनों ही वाहन बाहरी राज्य के थे। हालांकि, पुलिस टीम की भनक जैसे ही खनन माफियाओं को लगी तो वह मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चालकों और मालिकों के खिलाफ थाना कालाअंब में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।