HNN / किन्नौर
अवैध खनन के मामले प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सतलुज के किनारे अवैध खनन की वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जब पुलिस के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने शुक्रवार को सतलुज में अचानक दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और वही ठेकेदार पर 20, 000 का जुर्माना लगाया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा था कि कुछ मजदूर सतलुज के किनारे अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे।
इसके बाद डीएसपी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिखाई गई जगह पर अचानक दबिश दी। इस दौरान देखा गया कि कुछ मजदूर धड़ल्ले से अवैध खनन में जुटे हुए थे। इसके बाद जब मजदूरों ने अचानक पुलिस को अपने सामने देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। मजदूर जैसे ही भागने की कोशिश करने लगे कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सात लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना मूरंग में 379, 120 बी भारतीय दंड संहिता और धारा 21(1) माइन एंड मिनरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही अवैध खनन करने वाले ठेकेदार का चालान कर 20,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस कठोर कार्रवाई अमल में लाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group