HNN / ऊना
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य कर व आबकारी विभाग लगातार फील्ड में डटा हुआ है। एक बार फिर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। उन्होंने 2 मामलों में 7,17,500 रुपए जुर्माना वसूला और सरकारी खजाने में जमा करवाया।
पहले मामले में आबकारी विभाग की टीम ने मैहतपुर में बाहरी राज्य से वाहन में लाई जा रही 9 लाख 70 हजार रुपए की बीड़ी पकड़ी, जिसके संदर्भ में वाहन चालक कोई भी पक्का बिल एवं दस्तावेज पेश न कर पाया। इस पर विभाग ने 5 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही, दूसरे मामले में विभागीय टीम ने अम्ब में 4 लाख 65 हजार रुपए के मोबाइल पकड़े जोकि बिना बिल एवं दस्तावेज के थे। इस पर विभाग की टीम ने 1 लाख 67 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर विभागीय टीम पूरी तरह से सतर्क है। बिना बिल एवं सही दस्तावेज न पेश करने वालों पर नकेल कसी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





