लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अल्मोड़ा बस हादसे में बीस से अधिक की मौत

Shailesh Saini |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
4 नवंबर, 2024 at 12:27 pm

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश , मृतकों और घायलों के लिए जारी की राहत राशि भी

HNN News उत्तराखंड अल्मोड़ा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़े बस हादसे की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के मार्चुला में बस गहरी खाई में गिर जाने से बीस से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

हादसे में मौके से फिलहाल अब तक बीस लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। मौके पर रेस्क्यू का कार्य भी बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे।

बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। हालांकि गैर आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हुई है। घायलों और मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।

बचाव अभियान के लिए जिला प्रशासन ने टीम और एंबुलेंस मौके पर भेज दी है। वहीं सीएम धामी ने मृतक और घायलों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।अल्मोड़ा बस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा, जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआर एफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं।

आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।अल्मोड़ा बस हादसा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841