HNN/ नाहन
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन की दो छात्राओं को 10,000 रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया है। बता दें कि “मेधा छात्रवृति योजना” 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा पूरे प्रदेश भर से 75 मेधावी छात्राओं का चयन किया गया था।
जिसमें अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय नाहन की 2 प्रतिभावान छात्राओं कुमारी इशिता और कुमारी अंजली को वर्ष 2021 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में मैट्रिक में आने पर 10,000 रुपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के छात्र शिक्षा के क्षेत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इससे पूर्व भी अपनी छाप छोड़ते आए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यालय का वातावरण व शैक्षणिक गुणवत्ता छात्रों में नवीन जीवन मूल्यों को विकसित करती है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। समय-समय पर विद्यालय विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ताकि छात्र अपने बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक क्षमताओं का विकास कर सके।
विद्यालय के चेयरमैन अनिल सैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने छात्रवृत्ति मिलने पर छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने दोनों छात्राओं को भविष्य में अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group