लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अरिहंत स्कूल करवाएगा विंटर कैंप का आयोजन, रजिस्ट्रेशन शुरू

SAPNA THAKUR | 10 दिसंबर 2021 at 3:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन द्वारा विंटर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 7 से 14 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। बड़ी बात तो यह है कि विंटर कैंप की रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं विंटर कैंप के दौरान एक दिन फील्ड ट्रिप के लिए भी बच्चों को ले जाया जाएगा। बता दें कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन हर वर्ष समर कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक करता आ रहा है। लेकिन पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण समर कैंप का आयोजन नहीं हो पाया था।

इस वर्ष विद्यालय द्वारा समर कैंप की जगह विंटर कैंप का आयोजन 23 दिसंबर 2021 से 6 जनवरी 2022 तक करवाया जा रहा है। वहीँ, नाहन व उसके आसपास के क्षेत्र के बच्चे बेसब्री से इस कैंप का इंतजार कर रहे थे। शीतकालीन अवकाश के दौरान छात्र इंडोर शूटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आर्ट, क्राफ्ट, पेंटिंग, डांस, म्यूजिक, ड्रामा, योगा और कंप्यूटर कोडिंग प्रोग्राम में भाग लेकर अपनी रुचियों को प्रसारित कर सकेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान छात्र एक ही स्थान पर रहकर ऊब चुके हैं ऐसे में उन में एकाकीपन भरने लगा है। अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने यह अनुभव किया है कि छात्रों को शिक्षा के अतिरिक्त भी क्रियाशील रहने की आवश्यकता है। अतः उनकी कक्षाओं व रुचि को बढ़ावा देने के लिए अवकाश सत्र में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि आज सूबे के लगभग सभी अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं में भेजने के लिए तैयार हैं।

ऐसे में वह चाहते हैं कि छात्र विद्यालय में सुरक्षित व अनुशासित रहे। उन्होंने कहा कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा यह आश्वासन दिया जा रहा है कि विद्यालय में कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन किया जाएगा। विंटर कैंप से संबंधित फोरम विद्यालय परिसर व अरिहंत स्कूल कार्यालय गुन्नू घाट तथा स्कूल की वेबसाइट www.arihantschoolnahn.com से प्राप्त किया जा सकता है। विंटर कैंप से संबंधित जानकारी के लिए +91-76500 15984, +91 8988183524 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]