लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में जुटेंगे 600 से अधिक खिलाड़ी

PARUL | 23 अक्तूबर 2023 at 4:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सीबीएसई की कलस्टर स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता 25 से 28 अक्टूबर तक

HNN/नाहन

नाहन स्थित जिला के प्रमुख अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर 16 की वालीबॉल अंडर 19 बॉयज वर्ग की तीन दिवसीय वॉली बाल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। यह बात अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन व माता पद्मावती एजुकेशन सोसाइटी के महासचिव सचिन जैन ने स्कूल कैंपस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर तुर्की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

25 से 28 अक्टूबर 2023 तक अरिहंत स्कूल के प्रांगण में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सचिन जैन ने बताया कि उत्तरभारत के हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के 45 से भी अधिक विद्यालय हिस्सा लेने जा रहे है। उन्होंने कहा कि लगभग 600 प्रतिभागी खिलाड़ी, इस खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे।

इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन व निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने बताया कि न केवल अरिहंत स्कूल के लिए बल्कि पूरे जिला के लिए गर्व का विषय है कि सीबीएसई की ओर से अरिहंत को इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के चेयर मैन अनिल जैन ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के लिए विद्यालय में तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। महासचिव सचिन जैन ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में सहयोग व प्रतियोगिता की भावना को विकसित करती है।

उन्होंने बताया की अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ सीबीएसई के अधीन छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है तथा स्कूल को पहले ही वर्ष में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त मिलने के बाद कलस्टर स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने की मेजबानी का अवसर मिला है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]