हिमाचल सीपीआईएम की नाहन कमेटी की बैठक हुई आयोजित
HNN/ नाहन
हिमाचल सीपीआईएम की नाहन कमेटी की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इस दौरान जिला कमेटी के सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट अमीर को अमीर और गरीब को गरीब बनाने वाला है। इस बजट में पूंजीपतियों को खुश करने का काम किया गया है। देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और अनुसंधान को अनदेखा किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने के लिए किसी भी प्रकार का निवेश बजट में नहीं है। उल्टा मनरेगा जैसी रोजगार देने वाली योजना को कमजोर किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह का अनुदान नहीं दिया गया, जिससे किसानी के लिए लागत मूल्य और ज्यादा बढ़ जाएगा और किसानी लगातार घाटे का सौदा होता जाएगा। इसके कारण किसान खेती करना छोड़ रहे हैं और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।
पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा अहम होता जा रहा है, लेकिन सरकार पर्यावरण के मुद्दे पर खामोश है और प्राकृतिक आपदा के कारण भारी भरकम जान-माल का नुकसान आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की निजीकरण की नीतियों के कारण सार्वजनिक सेवाओं की हालत बदतर होती जा रही है। राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में इलाज के नाम पर छलावा हो रहा है और जिला के दूरदराज के संस्थानों में नाममात्र सुविधाएं भी दम तोड़ रही हैं।
यही हाल अन्य विभागों का भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बजट में भी ऐसा ही देखने को मिला। इस कारण प्रदेश मे पेंशन और वेतन देने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है। बैठक में मांग की गई की हिमाचल प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे को बहाल किया जाए, क्योंकि प्रदेश का पर्यावरण संरक्षण, बिजली पैदावार और जंगल बचाने में बहुत बड़ा योगदान है।
बैठक में लोकल कमेटी सचिव संतोष कपूर ने संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस मौके पर बलदेव सिंह, आशीष कुमार, राहुल शर्मा, आशा शर्मा, जगदीश पुंडीर, राम सिंह वालिया, राजेंद्र शर्मा, धनीराम शर्मा, सीमा शर्मा, सेवती कमल और कुब्जा देवी आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





