लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब 8 अप्रैल को होंगे बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव

Published ByAnkita Date Mar 31, 2023

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के उपमंडल श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव शुक्रवार को नहीं हुआ। शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई तिथि और समय पर कांग्रेस व भाजपा समर्थित कोई भी सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने नहीं पहुंचे।

जिसके चलते पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम संगड़ाह द्वारा बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए 8 अप्रैल की तिथि निश्चित की है। बता दें कि भाजपा समर्थित पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम तथा पूर्व उपाध्यक्ष मदन सिंह को हटाने के लिए 9 मार्च को 11 सदस्यों ने जिला पंचायत अधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा था।

जिस पर जिला पंचायत अधिकारी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए 15 दिनों का समय दिया था। जिसके बाद 24 मार्च को 9 सदस्यों ने अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में भाग लिया था। उसके बाद 25 मार्च को जिला सिरमौर के उपायुक्त आरके गौतम ने संगड़ाह बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने की अधिसूचना जारी की थी।

साथ ही अधिसूचना के दौरान 31 मार्च को नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तिथि भी घोषित की गई थी। मगर शुक्रवार को 17 सदस्यों में से किसी भी दल का कोई भी सदस्य पीठासीन अधिकारी के समक्ष अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की दावेदारी करने के लिए उपस्थित नहीं हुआ।

संगड़ाह के एसडीएम डॉ संजीव धीमान ने बताया कि शुक्रवार को बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 12:00 से 2:30 तक का समय निर्धारित किया गया था। इस दौरान कोई भी बीडीसी सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नहीं पहुंचा। जिसके चलते 8 अप्रैल के लिए नई तिथि निर्धारित की गई है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841