HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में स्थित सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब कर्मचारियों की रजिस्टर पर नहीं, बल्कि बायोमेट्रिक मशीन पर कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी। अस्पताल प्रबंधन ने एमएस दफ्तर में मशीनें लगा दी हैं। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने इस बात की पुष्टि की है। आईजीएमसी प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर पहले ही बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगा रहे थे।
क्योंकि एनएमसी की गाइडलाइन के तहत उनका रिकार्ड ऑनलाइन रहता है। ऐसे में इनको लेकर किसी तरह की समस्या नहीं है। लेकिन बीते कुछ माह पहले कोर्ट के आदेश आए थे कि सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी लगनी है। ऐसे में अब प्रबंधन ने मशीनें लगा दी हैं। अब चूंकि मशीनें लग चुकी हैं तो एमएस कार्यालय, नर्सें और सेनिटेशन कर्मियों की हाजिरी लगाने का काम शुरू किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group