Now-services-closed-in-Punj.jpg

अब पंजाब में इंटरनेट सेवाएं कल दोपहर तक रहेगी बंद, एसएमएस व डोंगल सर्विस पर भी लगी पाबंदी

पंजाब में अमृतपाल को पकड़ने के लिए बंद किए गए इंटरनेट सेवा को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। अब इंटरनेट सेवा सोमवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी। सरकार की तरफ़ से जारी आदेशों के बाद यह पाबंदी लागू की गई थी। पहले यह

पाबंदी आज रविवार को दोपहर 12 बजे तक थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर सोमवार दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। इस दौरान इंटरनेट सेवा के साथ-साथ एसएमएस सेवा भी बंद रहेगी जो लोग इंटरनेट के लिए डोंगल का इस्तेमाल करते हैं उनको भी इंटरनेट की सेवा नहीं मिलेगी।

राज्य के हालात खराब ना हो जिस कारण उक्त फैसला लिया गया है। वहीं पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल जालंधर के शाहकोट के पास पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को घेरा डाला हुआ है।

पंजाब पुलिस की 60 गाड़ियां अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पीछे लग गई है। वहीं इससे पहले अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेहतपुर थाने में रखा था, जिसे सील कर दिया गया है।


Posted

in

by

Tags: