केरल पुलिस ने एक शख्स को आईएनएस विक्रांत की लोकेशन पूछने के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शख्स ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर आईएनएस विक्रांत की सटीक लोकेशन पूछी थी। फिलहाल इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
केरल के कोच्चि से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी है कि शख्स ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताया है। इसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरा कोच्चि में नौसेना मुख्यालय पर फोन किया और खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर आईएनएस विक्रांत की लोकशन पूछी। इस शख्स की पहचान मुजीब रहमान के तौर पर हुई है। हालांकि भारतीय नौसेना ने किसी भी प्रकार की खूफिया जानकारी को देने से इनकार कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉल पर पूछी सटीक लोकेशन
दरअसल, ये पूरी घटना कोच्चि की है। पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आईएनएस विक्रांत के बारे में शख्स ने जानकारी मांगी। इसकी पहचान मुजीब रहमान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुजीब रहमान नाम के इस शख्स ने खुद को PMO का एक अधिकारी बताते हुए कोच्चि नौ सेना मुख्यालय को फोन किया। इसने कॉल पर आईएनएस विक्रांत के सटीक स्थान बताने के निर्देश दिए। हालांकि भारतीय नौसेना ने ऐसी कोई सूचना साझा करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी और सतर्क कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी से पूछताछ जारी
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी एक्टिव हो गई और मुजीब रहमान को नये आपराधिक कानूनों के तहत हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद राज्य पुलिस, नौसेना और आईबी उससे पूछताछ कर रही है। वहीं मुजीब रहमान मूल रूप से कोझिकोड के एल्थूर इलाके का रहने वाला है। इसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए इलाज करा रहा है। हालांकि पुलिस की टीम इस मामले की भी जांच कर रही है। केरला पुलिस ने INS विक्रांत की लोकेशन पूछने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





