लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब नाहन मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

PRIYANKA THAKUR | 26 नवंबर 2022 at 1:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जल्द ही एनएच-907 ए से मेडिकल कॉलेज तक बनेगा सेफ पैसेज

HNN / नाहन

नाहन मेडिकल कॉलेज को अभिशाप साबित होने वाले ट्रैफिक जाम से अब जल्द निजात मिलने वाली है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा जल्द ही एनएच-907 ए से मेडिकल कॉलेज तक करीब 1 किलोमीटर की चौड़ी सड़क बनाया जाना प्रस्तावित हुआ है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के द्वारा इस सड़क निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के साथ रूपरेखा भी तय कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सोमवार को सड़क के लिए जमीन का निरीक्षण भी करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जमीन ब्लॉक कॉलोनी के नजदीक से देखी गई है। जहां पर मेडिकल कॉलेज की भी जमीन जुड़ती है। लोक निर्माण विभाग इस सड़क को बनाए जाने को लेकर सर्वे रिपोर्ट भी तैयार करने जा रहा है। अब यदि एक अलग से चौड़ी सड़क बन जाती है, तो इस मेडिकल कॉलेज के लिए नासूर साबित होने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी निजात मिलेगी। बता दें कि साल में कई ऐसे पर्व होते हैं जिनमें शहर की मुख्य सड़क पर जलसे और जुलूस होते हैं।

जगन्नाथ रथ यात्रा, शिवरात्रि, गुरु पर्व आदि पर पूरे शहर में एक बड़ी भीड़ के साथ परिक्रमा होती है। इन सब के चलते नाहन मेडिकल कॉलेज व उसके अस्पताल तक ऐसे मरीज को समय पर पहुंचाने में दिक्कत हो जाती है, जिसकी लड़ाई कुछ सांसों के लिए चली होती है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सरकार से भी कई बार एक अलग से सेफ पैसेज बनाए जाने की मांग कर चुका है। जानकारी तो यह भी है कि मेडिकल कॉलेज इस सड़क के लिए हर संभव प्रयास भी कर रहा है।

बरहाल, लोक निर्माण विभाग के साथ होने वाले इसके प्राथमिक सर्वे के बाद निश्चित रूप से मेडिकल कॉलेज तक सड़क बनाए जाने की तमाम अड़चनें भी दूर हो जाएंगी। उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ श्याम कौशिक ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अलग से सड़क बनाए जाने को लेकर जमीन देखी जा चुकी है। वही, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दलबीर सिंह राणा ने कहा कि आने वाले सोमवार को जगह का सर्वे किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]